ये हमने सुना है तू भगवन भक्तो को उबारा करता है - MadhurBhajans मधुर भजन










ये हमने सुना है तू भगवन
भक्तो को उबारा करता है
मजधार में अटके लोगों को
उस पार उतारा करता है।।
तर्ज जिस भजन में राम का।


कई जन्मों से में भटक रहा
इस जन्म मरण के बन्धन में
जब बारी मेरी आई तो
क्यूँ मुझसे कीनारा करता है
ये हमने सुना हैं तू भगवन
भक्तो को उबारा करता है।।


भटकों को राह बताता है
अटको को पार लगाता है
तू बांह पकड़ता है जो
इस जीवन से हारा करता
ये हमने सुना हैं तू भगवन
भक्तो को उबारा करता है।।









ये हमने सुना है तू भगवन
भक्तो को उबारा करता है
मजधार में अटके लोगों को
उस पार उतारा करता है।।
गीतकारगायक राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
8839262340











ye humne suna hai tu bhagwan bhakto ko ubara karta hai