ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख - MadhurBhajans मधुर भजन
ये हाथ मेरे श्याम के
हाथो में सौंप देख
बदलेगा सांवरा तेरी
किस्मत की सारी रेख।।
दिलदार दिल की बातों को
सुनता है ध्यान से
दिल से लगा के रखता है
हरपल ये मान से
चौखट पे सांवरे के
सर को झुका के देख
बदलेगा सांवरा तेरी
किस्मत की सारी रेख।।
चिंता करे क्यूं बावरे
तेरे साथ श्याम है
हारे का साथ देता है
दुनिया में नाम है
चिंतन में मेरे श्याम को
देकर समय तू देख
बदलेगा सांवरा तेरी
किस्मत की सारी रेख।।
होना बुरा था जितना भी
अब तक है हो लिया
किस्मत को तेरी हांथो मे
इसने है ले लिया
बदला है जैसे मन्नु का
किस्मत का पहला लेख
बदलेगा सांवरा तेरी
किस्मत की सारी रेख।।
ये हाथ मेरे श्याम के
हाथो में सौंप देख
बदलेगा सांवरा तेरी
किस्मत की सारी रेख।।
गायक परितोष मिनी।
7992429775
ye hath mere shyam ke hathon me saup dekh lyrics