वो खाटू का राजा है जिसे मैं प्यार करता हूँ लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










गाता हूँ जिसके लिए
जिसके भजन करता हूँ
वो खाटू का राजा है
जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो खाटू का राजा हैं
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
तर्ज जीता था जिसके लिए।


इनसे ही है मेरी ये जिंदगानी
इनसे ही पहचान है
इनसे ही पहचान है
इनको निहारु में इनको सवारु
मेरा ये अरमान है
मेरा ये अरमान है
मेरे श्याम तेरा
दर्श यूं ही करता रहूं
वो खाटू का राजा हैं
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।


अपनों से ज्यादा करें मेरी चिंता
ऐसा है दिलदार ये
ऐसा है दिलदार ये
गिरने से पहले उठाने को आता
यारों का है यार ये
यारों का है यार ये
मेरे सर को तेरे
दर पे झुकाता रहूं
वो खाटू का राजा हैं
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।









ग्यारस पे बाबा मुझे तुम बुलाना
मैं आ जाऊंगा दौड़ के
आ जाऊंगा दौड़ के
दर को तुम्हारे मैं सच कह रहा हूँ
ना जाऊंगा छोड़ के
ना जाऊंगा छोड़ के
कन्हैया मैं तेरी
यह सूरत सजाता रहूं


वो खाटू का राजा हैं
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।


गाता हूँ जिसके लिए
जिसके भजन करता हूँ
वो खाटू का राजा है
जिसे मैं प्यार करता हूँ
वो खाटू का राजा हैं
जिसे मैं प्यार करता हूँ।।
गायक श्री कन्हैया मित्तल जी।
प्रेषक शेखर चौधरी।
मो 9754032472










vo khatu ka raja hai jise main pyar karta hun lyrics