वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










वो कौन सी जगह
जो मेरे श्याम की नहीं
घनश्याम की नही
वो कौन जगहा है।।


रंगों में श्याम रंग बस
प्यारा मुझे लगे
दीवाना जग तेरा तो भला
कोई क्या करे
मैं भी दीवाना श्याम का
कोई और का नहीं
कोइ और का नही
वो कौन सी जगहा
जो श्याम की नहीं
घनश्याम की नही।।


मै रूप का तुम्हारे
दीवाना हो गया
गा गा के नाम तेरा
मस्ताना हो गया
मेरा रहे तूँ बनके
कोई और का नहीं
कोई और का नही
वो कौन सी जगहा
जो श्याम की नहीं
घनश्याम की नही।।


पाँव में तेरी पैजनी
कितनी सुघर लगे
श्री शंख चक्र पदम् से
तेरे चरण सजे
तेरे तेरे सिवा राजेंद्र का
और कोई नही
हाँ और कोई नहीं
वो कौन सी जगहा
जो श्याम की नहीं
घनश्याम की नही।।









वो कौन सी जगह
जो मेरे श्याम की नहीं
घनश्याम की नही
वो कौन जगहा है।।
गीतकारगायक राजेंद्र प्रसाद सोनी।
8839272340

601








vo kaun si jagah jo mere shyam ki nahi lyrics