वो कभी ना हारे जिसने किया विश्वास भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










वो कभी ना हारे
जिसने किया विश्वास
ऐसे कुछ ना मिलेगा
चाहे रट ले एक एक सांस।।
तर्ज सावन के महिना।


तू ना अकेला रोए
दुनिया ये रोती है
दिल में भरोसा जिनके
जीत उनकी होती है
बिना भरोसे कर ले
चाहे तू लाखो उपवास
ऐसे कुछ ना मिलेगा
चाहे रट ले एक एक सांस।।


चाहे जप कर ले
चाहे तप कर ले
माला मनका से चाहे
सारा तन भरले
छप्पन भोग लगा ले
फिर भी ना आए रास
ऐसे कुछ ना मिलेगा
चाहे रट ले एक एक सांस।।









मीरा ने रिझाया
नरसी ने रिझाया
योगी ये कैसे रिझुं
ये जग को दिखाया
देख भरोसा कर ले
है तेरे आस पास
ऐसे कुछ ना मिलेगा
चाहे रट ले एक एक सांस।।


वो कभी ना हारे
जिसने किया विश्वास
ऐसे कुछ ना मिलेगा
चाहे रट ले एक एक सांस।।
गायक गोपाल शर्मा हारे।
प्रेषक पियूष पन्त करनाल










vo kabhi na hare jisne kiya vishwas lyrics