वो जगह जहाँ बनते हर बिगड़े काम है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
वो जगह जहाँ बनते
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है
जहाँ कण कण में बसते
मेरे बाबा श्याम है
खाटू धाम है खाटू धाम है
वो जगह जहाँ बनतें
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है।।
तर्ज कब तक चुप बैठे।
फागुन की भीड़ में बाबा
भक्तों को पास बुलाए
ले कर के जीवन नैया
अपने हाथों से हिलाए
वो जगह जहाँ
फागुन का रसिया श्याम है
खाटू धाम है खाटू धाम है
वो जगह जहाँ बनतें
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है।।
रींगस से पैदल चलकर
बाबा को निशान चढ़ाएँ
बाबा खुश होकर सबसे
भक्तों का मान बढाएं
वो जगह जहाँ
मिलता सबको सम्मान है
खाटू धाम है खाटू धाम है
वो जगह जहाँ बनतें
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है।।
इस मोरछड़ी को हिलाकर
भक्तों के साथ है रहता
प्रेमी पर नजर घुमाकर
भावों में ये है बहता
वो जगह जहाँ
पुरे होते अरमान है
खाटू धाम है खाटू धाम है
वो जगह जहाँ बनतें
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है।।
जब विपदा हमपे आए
लिले पे चढ़के आए
पायल के घर में बाबा
विपदा से पहले आए
वो जगह जहाँ
हरपल होती जयकार है
खाटू धाम है खाटू धाम है
वो जगह जहाँ बनतें
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है।।
वो जगह जहाँ बनते
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है
जहाँ कण कण में बसते
मेरे बाबा श्याम है
खाटू धाम है खाटू धाम है
वो जगह जहाँ बनतें
हर बिगड़े काम है
कही और नहीं है जगह
वो खाटू धाम है।।
vo jagah jahan bante har bigde kam hai lyrics