विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










विघ्न विनाशक नाम है
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा
एकदंत गजवदन गजानन
तुमको नमन हमारा
विघ्न विनाशक नाम हैं
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।।
तर्ज जनम जनम का साथ है।


नमो नमो जय गणपति
नमो नमो भगवंत
ध्यान धरे तेरा
सुर नर मुनि सब संत
प्रथम पूज्य भगवान को हमने
मिलके आज पुकारा
विघ्न विनाशक नाम हैं
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।।


रिद्धि सिद्धि के दाता
बल बुद्धि के धाम
दूर करो अज्ञानता
कर दो पूरण काम
हमें भी दो वरदान में भगवन
अगम ज्ञान पुकारा
विघ्न विनाशक नाम हैं
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।।









आए शरण में तेरी
कष्ट हरो भगवान
हम भक्तों के कष्ट हर
करो नाथ कल्याण
बीच भंवर में नैया फंस गई
दे दो हमें सहारा
विघ्न विनाशक नाम हैं
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।।


दीन दुखी यह भक्तजन
करें आपसे प्रार्थना
गणनायक गणराज से
रामा करे ये याचना
हम सबके जीवन का भगवन
दूर करो अंधियारा
विघ्न विनाशक नाम हैं
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।।


विघ्न विनाशक नाम है
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा
एकदंत गजवदन गजानन
तुमको नमन हमारा
विघ्न विनाशक नाम हैं
गणराज तुम्हारा गणराज तुम्हारा।।
प्रेषक
रामकिशन रामा तिवारी।
9575948607











vighnavinashak naam hai ganraj tumhara lyrics