विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
विदाई ले रहे सबसे
हमें अब दूर जाना है
हमें अब दूर जाना है
मिलेंगे फिर कभी सबसे
ये अवसर फिर से आना है
ये अवसर फिर से आना है।।
तर्ज बहारों फूल बरसाओ।
देखे मिलन आज तक था।
हम आए आपके दर पे
सजाए थाल में दीपक
किया आदर हमारा आप
सबने खूब मिलजुलकर
बिछड़ने और मिलने का
ये जीवन का बहाना है
हमें अब दूर जाना है
विदाईं ले रहे सबसे
हमें अब दूर जाना है
हमें अब दूर जाना है।।
लुटाया प्यार सागर वो
जो माँ से प्राप्त था हमको
बहाया ज्ञान की गंगा
दिया गुरुवर ने जो हमको
दिलों की छांव पर रखना
मेरा जो भी खजाना है
हमें अब दूर जाना है
विदाईं ले रहे सबसे
हमें अब दूर जाना है
हमें अब दूर जाना है।।
सभी की याद आएगी
तो आँखे डबडबाएगी
बहेगी आँखों की धारा
याद जब जब भी आएगी
बनाए धर्म को रखना
इसे ना डगमगाना है
हमें अब दूर जाना है
विदाईं ले रहे सबसे
हमें अब दूर जाना है
हमें अब दूर जाना है।।
विदाई ले रहे सबसे
हमें अब दूर जाना है
हमें अब दूर जाना है
मिलेंगे फिर कभी सबसे
ये अवसर फिर से आना है
ये अवसर फिर से आना है।।
7879599359
vidai le rahe sabse hame ab dur jana hai lyrics