तुम्ही राम मेरे कन्हैया तुम्ही हो भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










तुम्ही राम मेरे
कन्हैया तुम्ही हो
जीवन की नैया के
खिवैया तुम्ही हो
तुम्हीं राम मेरे
कन्हैया तुम्ही हो।।
तर्ज तुम्ही मेरे मंदिर।


जिधर देखता हूँ
नजर तुम ही आते
सभी भक्त प्रेम से
तेरे गीत गाते
शब्दों की माला के
रचैया तुम्ही हो
जीवन की नैया के
खिवैया तुम्ही हो
तुम्हीं राम मेरे
कन्हैया तुम्ही हो।।


ना जानू मैं भक्ति
नहीं जानू पूजा
तेरे सिवा मेरे बाबा
नहीं कोई दूजा
नसीबो के मेरे
रखैया तुम्ही हो
जीवन की नैया के
खिवैया तुम्ही हो
तुम्हीं राम मेरे
कन्हैया तुम्ही हो।।









तुम्ही राम मेरे
कन्हैया तुम्ही हो
जीवन की नैया के
खिवैया तुम्ही हो
तुम्हीं राम मेरे
कन्हैया तुम्ही हो।।














tumhi ram mere kanhaiya tumhi ho lyrics