तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करें मोहन भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










तुम्हारी याद आती है
बताओ क्या करें मोहन
तुम्हारी याद आती हैं
बताओ क्या करें मोहन।।


सुबह और शाम आती हैं
रात भर वो रुलाती हैं
चैन हमको नही आता
चैन हमको नही आता
बताओ क्या करें मोहन
तुम्हारी याद आती हैं
बताओ क्या करें मोहन।।


चलूँ जब वो न चलने दे
रूकूं जब वो न रुकने दे
मिलूँ औरों से न मिलने दे
मिलूँ औरों से न मिलने दे
बताओ क्या करें मोहन
तुम्हारी याद आती हैं
बताओ क्या करें मोहन।।


तुम्हारी ये और तुम इसके
हमारी कौन चलने दे
ये जब जाएगी तुम आओ
ये जब जाएगी तुम आओ
बताओ क्या करें मोहन
तुम्हारी याद आती हैं
बताओ क्या करें मोहन।।









तुम्हारी याद आती है
बताओ क्या करें मोहन
तुम्हारी याद आती हैं
बताओ क्या करें मोहन।।
स्वर श्रीराम गोपाल शास्त्री जी।
प्रेषक अविनाश मौर्य
9098200177










tumhari yaad aati hai batao kya kare mohan lyrics