तुझको पुकारा सांवरे हारा मैं तो हारा सांवरे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मतलब का झूठा जग सारा
है सच्चा श्याम तेरा द्वारा
तुझको पुकारा सांवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे
तुझको पुकारा सांवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे।।
तर्ज तू पागल प्रेमी आवारा।
दो पहलू दुनिया के
दो रुख़ वाली दुनियादारी
झूठी कभी हुई ना होगी
श्याम तेरी सरकारी
तेरी सरकारी पे दिल हारा
है सच्चा श्याम तेरा द्वारा
तुझको पुकारा साँवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे
तुझको पुकारा साँवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे।।
तेरे द्वार से था अंजान अभी तक
द्वार बुलाया तूने
पास बिठाकर ममता का
भंडार लूटाया तूने
तेरी कृपा पे दिल हारा
है सच्चा श्याम तेरा द्वारा
तुझको पुकारा साँवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे
तुझको पुकारा साँवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे।।
कैसे क़र्ज़ चुकाए विक्की
श्याम तेरा हर बार
देता और भूल जाता तू
दाता लखदातार
भक्तों का हर पल रखवारा
है सच्चा श्याम तेरा द्वारा
तुझको पुकारा साँवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे
तुझको पुकारा साँवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे।।
मतलब का झूठा जग सारा
है सच्चा श्याम तेरा द्वारा
तुझको पुकारा सांवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे
तुझको पुकारा सांवरे
हारा मैं तो हारा सांवरे।।
tujhko pukara sanware haara main to haara saware lyrics