तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं
मेरे श्याम धणी सरकार
दुनिया से गई मैं हार
ना दुःख अब सह पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।
तर्ज मैं तेरा जो जाऊँ।
दुनिया की सताई बाबा
दिन रात में रोती हूँ
रो रो के अँसुअन से
बाबा मुखड़ा धोती हूँ
मेरी सुन लो करूण पुकार
हे बाबा लखदातार
ना अब मैं सो पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।
झूठा है जग सारा
मतलब के नाते हैं
जब तक जेब में पैसा
सब साथ निभाते हैं
ये मोह माया जंजाल
बाबा रख ले मेरा ख्याल
सफल मैं हो जाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।
हारे हुए को बाबा
तुमने ही जिताया है
याद करे जो तुझको
तूने साथ निभाया है
मोना प्रिंस को बाबा तार
हे लीले के असवार
दरश तेरा पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।
मेरे श्याम धणी सरकार
दुनिया से गई मैं हार
ना दुःख अब सह पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।
tu pakad le mera hath teri main ho jaun lyrics