तेरी मोरछड़ी बाबा लहराई तभी है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
जब भी विपदा आगे
मेरे आई कभी है
तेरी मोरछड़ी बाबा
लहराई तभी है
मेरा तो श्याम
सहारा तू ही है
मेरा तो श्याम
गुजारा तू ही है।।
तर्ज तुझे ना देखूं तो चैन।
डर ना लगे हालातों से
पीछे पीछे मैं तू चले आगे
हरदम संग संग राहो में
चले तू ले हाथों को हाथों में
तेरे हाथों में
हालात हो जैसे भी
सताए नहीं है
तेरी मोरछडी बाबा
लहराई तभी है
मेरा तो श्याम
सहारा तू ही है
मेरा तो श्याम
गुजारा तू ही है।।
तेरा मेरा सांवरे ये संगम है
मेरा साथी है तू मेरा हमदम है
प्यार ये हमारा कभी कम ना हो
तेरे बिना कोई भी जनम ना हो
जनम ना हो
जब गम मेरी राहों में
आ जाए कोई है
तेरी मोरछडी बाबा
लहराई तभी है
मेरा तो श्याम
सहारा तू ही है
मेरा तो श्याम
गुजारा तू ही है।।
तेरी ही चमक मेरी आँखों में
तेरा ही जिकर मेरी बातों में
दिल में है तू बसा साँसों में
मन के मेरे अहसासों में
अहसासों में
गोलू बिन श्याम कोई
रास आए नहीं है
तेरी मोरछडी बाबा
लहराई तभी है
मेरा तो श्याम
सहारा तू ही है
मेरा तो श्याम
गुजारा तू ही है।।
जब भी विपदा आगे
मेरे आई कभी है
तेरी मोरछड़ी बाबा
लहराई तभी है
मेरा तो श्याम
सहारा तू ही है
मेरा तो श्याम
गुजारा तू ही है।।
teri morchadi baba lahrai tabhi hai lyrics