तेरी मोहिनी मूरत को जबसे देखा है सांवरे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
तेरी मोहिनी मूरत को
जबसे देखा है सांवरे
मनमोहिनी मूरत को
जबसे देखा हैं सांवरे
एक तू ही नज़र आये
बस तू ही नज़र आये।।
तर्ज अँखियों के झरोखों से।
पट बंद करूँ नैनो के
सपने में तू आये
खोलू जो नैन खिड़कियां
खड़ा सामने मुस्काये
तेरे दर्शन को मेरे सांवरे
रहे नैना ये बावरे
एक तू ही नज़र आये
बस तू ही नज़र आये।।
एक तेरे सिवा मुझे सांवरे
कोई दूजा न भाये
चितवन तेरी चंचल मुझे
रह रह के तड़पाये
मेरे जीवन का बन गया है
तू जीने का चाव रे
एक तू ही नज़र आये
बस तू ही नज़र आये।।
लगी कैसी लगन ये प्रेम की
तुझसे मुरली वाले
खुद मेरा दिल मुझ ही से
अब ना सम्भले संभाले
दिल दीवाना कुंदन का हुआ है
तुझपे ओ सांवरे
दिल दीवाना रानी का हुआ है
तुझपे ओ सांवरे
एक तू ही नज़र आये
बस तू ही नज़र आये।।
तेरी मोहिनी मूरत को
जबसे देखा है सांवरे
मनमोहिनी मूरत को
जबसे देखा हैं सांवरे
एक तू ही नज़र आये
बस तू ही नज़र आये।।
881
teri mohani murat ko jabse dekha hai saware lyrics