तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा
मुझे खाली ना जग से मोड़ो माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा
तेरी आँखो के तारे करोड़ों माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।





मुझे आस थी जिन नातों से
वो इक इक करके चले गए
मैंने फूलों से भर दी जिनकी डगर
वो काँटों से भरके चले गए
अब तुम तो ना मुझको छोड़ो माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा
तेरी आँखो के तारे करोड़ों माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।


तू कड़वे नीम के पत्तों में
माँ शहद अनोखा भर सकती
तेरा तीन लोक में राज है माँ
तू रंको को राजा कर सकती
अब मेरा ना दिल यूँ तोड़ो माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा
तेरी आँखो के तारे करोड़ों माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।


तेरी दया का द्वारा खुलते ही
तूफान में दीपक जग जाएगा
तेरा जरा सा हाथ हिलाने से
मेरा बेड़ा किनारे लग जाएगा
मेरी आशा का दर्पण जोड़ो माँ


मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा
तेरी आँखो के तारे करोड़ों माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।









तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा
मुझे खाली ना जग से मोड़ो माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा
तेरी आँखो के तारे करोड़ों माँ
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।














teri aankhon ke tare karodo maa lyrics