तेरे श्री चरणों से ओ नाता जोड़ लेंगे हम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
तेरे श्री चरणों से
ओ नाता जोड़ लेंगे हम
तेरे स्वागत में दरवाजा
ये दिल का खोल देंगे हम
तेरे श्री चरणो से
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।
तर्ज अगर तुम मिल जाओ।
बड़े ही प्यार से हमने
तुम्हारा दर सजाया है
तेरे आने की खुशियो में
तेरा कीर्तन कराया है
तेरे भजनों में मिशरी सी
ओ बाबा घोल देंगे हम
तेरे श्री चरणो से
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।
तेरी प्यारी सी मूरत को
ओ बाबा हम भी देखेंगे
तेरे मन पावन चरणों से
लिपट कर हम भी देखेंगे
छुपी है दिल में जो बाते
वो तुमसे बोल देंगे हम
तेरे श्री चरणो से
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।
तेरे इस हर्ष की आशा
ओ बाबा तोड़ ना देना
बड़ी उम्मीद लाया हूँ
ये वापस मोड़ ना देना
तू आजा प्यार का तोहफा
बड़ा अनमोल देंगे हम
तेरे श्री चरणो से
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।
तेरे श्री चरणों से
ओ नाता जोड़ लेंगे हम
तेरे स्वागत में दरवाजा
ये दिल का खोल देंगे हम
तेरे श्री चरणो से
ओ नाता जोड़ लेंगे हम।।
tere shri charno se nata jod lenge hum lyrics