तेरे कारण तेरे कारण कृष्ण भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










तेरे कारण तेरे कारण
तेरें कारण तेरें कारण
सारा दुःख सह लिया
पर तेरा सुमिरन किया
सुख दुःख दोनों एक समझकर
अपना जीवन दिया रे कन्हैया
तेरें कारण तेरें कारण
तेरें कारण तेरें कारण।।
तर्ज तेरे कारण तेरे कारण।


मीरा थी तेरी दीवानी
बेशक महलो की रानी
पर तेरे नाम लिखी थी
उसने अपनी जिंदगानी
राणा ने विष दिया
और ख़ुशी ख़ुशी पी लिया
अमर हो गई मीरा बाई
ऐसा जीवन जिया रे कन्हैया
तेरें कारण तेरें कारण
तेरें कारण तेरें कारण।।


माया से मुख था मोड़ा
पर तेरा नाम ना छोड़ा
दुनिया का छोड़ भरोसा
पटका तेरे नाम का ओढ़ा
ऐसा खेला किया
और तेरा सहारा लिया
दुनिया की भी खुल गई आँखे
ऐसा भांत भर दिया रे कन्हैया
तेरें कारण तेरें कारण
तेरें कारण तेरें कारण।।









जबसे अपने जीवन में
हमने तुमको अपनाया
दुःख को सुख कर दिया पल में
ये सब है तेरी माया
ओ जादूगर पिया
तूने कैसा जादू किया
श्याम सुन्दर भी गुण गाए तेरा
तुमसे जीवन लिया रे कन्हैया
तेरें कारण तेरें कारण
तेरें कारण तेरें कारण।।


तेरें कारण तेरें कारण
तेरें कारण तेरें कारण
सारा दुःख सह लिया
पर तेरा सुमिरन किया
सुख दुःख दोनों एक समझकर
अपना जीवन दिया रे कन्हैया
तेरें कारण तेरें कारण
तेरें कारण तेरें कारण।।














tere karan tere karan bhajan lyrics