सुनो श्याम सुन्दर तेरी कृपा है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सुनो श्याम सुन्दर तेरी कृपा है
जो भी माँगा तुमने दिया है।।
तर्ज तुम्ही मेरे मंदिर।


मैं दुखियारी दर तेरे आई
तूने तो बाबा मेरी किस्मत सँवारी
दुनिया में तेरे जैसा दानी नहीं है
जो भी माँगा तुमने दिया है
जो भी माँगा बाबा तुमने दिया है।।


हार चुकी थी मैं तो इस संसार से
आवाज़ आई एक धीमी सी कान में
बोले मेरे मोहन हारना नहीं है
हारे का सहारा बाबा श्याम यही है
हारे का सहारा बाबा श्याम यही है।।









अगर तूने हिम्मत मुझे दी ना होती
ना जाने कहाँ बाबा भटक रही होती
एहसान तुमने बाबा पूनम पे किया है
जो भी माँगा तुमने दिया है
जो भी माँगा बाबा तुमने दिया है।।


सुनो श्याम सुन्दर तेरी कृपा है
जो भी माँगा तुमने दिया है।।






इसी तर्ज पर अन्य भजन भी देखें
१ तुम्ही मेरी नैया तुम्ही हो।
२ मेरी जिंदगी को।
३ तुम्ही मेरी मैया जीवन।
४ तुम ही मेरे सतगुरु।
५ तुम्ही श्याम अपने सगरे।










suno shyam sundar teri kripa hai bhajan lyrics