सुन ले मेरी ये पुकार आया हूँ मैं तेरे द्वार भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सुन ले मेरी ये पुकार
आया हूँ मैं तेरे द्वार
खाटू वाले सांवरिया
मेरा काम बना देना
सुन ले मेरी ये पुकार।।
तर्ज लेके पहला पहला प्यार।
सोचा था कब से बाबा
द्वार तेरे आऊंगा
आकर के बाबा दिल का
हाल सुनाऊंगा
सुन ले मेरी ये पूकार
आया हूँ मैं तेरे द्वार
खाटू वाले सांवरिया
मेरा काम बना देना
सुन ले मेरी ये पुकार।।
तेरे दीदार से बाबा
मन मेरा खिल गया
दिल का ये बोझ सारा
पल में संभल गया
सुन ले मेरी ये पूकार
आया हूँ मैं तेरे द्वार
अब तो बाबा मेरा भी
उद्धार करा देना
सुन ले मेरी ये पुकार।।
खुशियाँ ही खुशियाँ चारों
ओर है छाई
मोर छड़ी सांवरिया की
जब लहराई
दीपक सांवरे की अब लाज
बाबा है तुम्हारे हाथ
कृपा मेरे सांवरिया
सब पर बरसा देना
सुन ले मेरी ये पूकार
आया हूँ मैं तेरे द्वार
खाटू वाले सांवरिया
मेरा काम बना देना
सुन ले मेरी ये पुकार।।
सुन ले मेरी ये पुकार
आया हूँ मैं तेरे द्वार
खाटू वाले सांवरिया
मेरा काम बना देना
सुन ले मेरी ये पुकार।।
sunle meri ye pukar aaya hun main tere dwar lyrics