सूने जीवन में खुशियों का रंग भर दिया भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सूने जीवन में
खुशियों का रंग भर दिया
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया
दुःख के बदले में
तुमने मुझे सुख दिया
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया।।
होगी इतनी कृपा
सोचा ना था कभी
पहले कुछ भी ना था
आज कुछ ना कमी
सूखे होंठों पे भी
अब तो रहती हंसी
मेरी मुश्किल को
तुमने सदा हल किया
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया।।
जबसे तेरी नज़र
श्याम मुझ पे पड़ी
मेरी सर पे सदा
रहती मोरछड़ी
अब तो है खुशनुमा
ज़िन्दगी हर घडी
मेरा संकट प्रभु
तुमने खुद पे लिया
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया।।
आपके साथ से
हो गया हूँ निडर
आपके होते प्रभु मैं
ना करता फिकर
तुमने मुझको
बिठाया है ऊँचे शिखर
अवगुण मोहित का
तुमने प्रभु ढक लिया
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया।।
सूने जीवन में
खुशियों का रंग भर दिया
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया
दुःख के बदले में
तुमने मुझे सुख दिया
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया।।
sune jeevan me khushiyo ka rang bhar diya lyrics