सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे
थक से गए है अब तो श्याम मेरे पाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।


भटक गया हूँ श्याम सुझे ना किनारा
तुझको पुकारे एक किस्मत का मारा
मुझपे करो हे दानी करुणा की छाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।


कैसे सम्भालूँ नैया हिचकोले खाए
कांपे है हाथ मेरे पैर लड़खड़ाये
नदियां का देख कितना तेज है बहाव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।


दिन के दयाल आजा मुझको संभाल रे
बीच भंवर से मेरी कश्ती निकाल रे
हर्ष नहीं तो ताने देगा सारा गाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।









सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे
थक से गए हैं अब तो श्याम मेरे पाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।
गायक प्रेषक अजय शर्मा जी।
8058901364










sun sanware tere hi bharose meri naav re lyrics