सुन लो मेरी भी एक बार भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सुन लो मेरी भी एक बार
बाबा ले लो शरण में
इस गरीब को
सुन लों मेरी भी एक बार।।
तर्ज तुझको पुकारे मेरा प्यार।
सहारा मिला ना
झूठे जगत में बाबा
रोता रहा मैं
जुल्मों सितम की
बौछारों से दामन
भीगोता रहा मैं
हार के आया तेरे द्वार
बाबा ले लो शरण में
इस गरीब को
सुन लों मेरी भी एक बार।।
मैंने सुना है
माझी तू जिसका है वो
डूबे नहीं नैया
भवर में फसा है
मेरा भी सफीला श्याम
बनो घर खिवैया
होगा मेरा भी बेड़ा पार
बाबा ले लो शरण में
इस गरीब को
सुन लों मेरी भी एक बार।।
टूटना बिखरना
किस्मत मेरी है क्यों
मुझे ये बता दो
चोखानी को भी
मिल जाए मंजिल
रस्ता दिखा दो
होगा बड़ा ही उपकार
बाबा ले लो शरण में
इस गरीब को
सुन लों मेरी भी एक बार।।
सुन लो मेरी भी एक बार
बाबा ले लो शरण में
इस गरीब को
सुन लों मेरी भी एक बार।।
sun lo meri bhi ek baar lyrics