सुन ले ओ खाटू वाले मुझको गले लगा ले भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सुन ले ओ खाटू वाले
मुझको गले लगा ले।
दोहा मेरी पहचान अगर
खाटू वाले श्याम हो जाए
गमे दौरा की जो कोशिश है
वह बेकार हो जाए
मेरे सरकार कदमों में जगह दो
अपने बालक को
जमी का एक जर्रा हूं
नजरे सरकार हो जाए।
सुन ले ओ खाटू वाले
मुझको गले लगा ले
हारे का तू है सहारा
तेरी शरण मैं हूं आया
दुनिया का मैं हूं सताया
मुझको भी तू ही जिताना
मेरी किस्मत तू बनाएं
या बिगाड़े तेरे हाथ है
मेरी किस्मत मेरे बाबा
तेरे हाथ है मेरी किस्मत
तू बनाए या बिगाड़े
मेरी किस्मत मेरे बाबा
तेरी शरण में बाबा
सब छोड़कर मैं आ गया
मैंने सुना है एक ही
हारे का सहारा है
तो आ गया मैं आ गया
लो आ गया मैं तेरी शरण बाबा।।
तर्ज तड़प तड़प के इस दिल से।
सभी भक्तों के हैं प्यारे
ये हारे के सहारे हैं२
यह गरीबों के हैं दाता
माता मोरवी के प्यारे हैं२
नीले घोड़े पर जो रहते
श्याम सबसे ही न्यारे है२
काम बिगड़े जो बनाए
ये हारे के सहारे है२
दुनिया का है नजारा
पल दो पल की खुशियां
गम के अंधेरे मिलते हैं फिर
मिलती है तनहाइयां
कभी धरती कभी अंबर
कभी पर्वत कभी सागर
तेरा चेहरा नजर आए
तेरा चेहरा नजर आए मुझे
दिन के उजालों में तेरी यादें तड़पाए
तेरी यादें तड़पाए
रातों के अंधेरों में
तेरा चेहरा नजर आए
विशाल खाकर ठोकर
तेरी शरण में आ गया
मैंने सुना है एक ही
हारे का सहारा है
तो आ गया मैं आ गया
लो आ गया मैं तेरी शरण बाबा।।
9039701438
sun le o khatu wale mujhko gale laga le lyrics