सोने की लंका जलाई रे वीर बजरंगबली ने लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सोने की लंका जलाई रे
वीर बजरंगबली ने
रावण की लुटिया डुबोई रे
वीर बजरंगबली ने।।
तर्ज लहर लहर लहराए रे।


राम नाम द्वारे पे लिखा है
मात सिया का पता मिला है
विभीषण की कुटिया बचाई रे
वीर बजरंगबली ने।।


शक्ति बाण लगे लक्ष्मण को
रघुवर चैन पड़े नही मन को
बूटी संजीवन को लाई रे
वीर बजरंगबली ने।।









एक लाख पूत सवा लख नाती
कौन जलाये अब दीपक बाती
पदम् की बिगड़ी बनाई रे
वीर बजरंगबली ने।।


सोने की लंका जलाई रे
वीर बजरंगबली ने
रावण की लुटिया डुबोई रे
वीर बजरंगबली ने।।
प्रेषक डालचन्द कुशवाहपदम्
भोपाल। 9827624524










sone ki lanka jalai re veer bajrangbali ne lyrics