श्याम तुम्हारे जैसा जग में ना कोई दिलदार लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम तुम्हारे जैसा जग में
ना कोई दिलदार
किस्मत मेरी संवर गई है
पा के तेरा दरबार।।
तर्ज चांदी जैसा रंग है तेरा।


बुरे दिनों में हर रिश्ते ने
बस हमको दुत्कारा
तू ही बना तब मेरे बाबा
इस हारे का सहारा
मरते दम तक भी ना भूलूं
मैं एहसान तुम्हारा
श्याम तुम्ही ने दया दिखा के
किया मुझे स्वीकार
किस्मत मेरी संवर गई है
पा के तेरा दरबार।।


कुछ भी नहीं था मैं तो बाबा
तेरी कृपा से पहले
मजबूरी में हाथ हमारे
सबके आगे फैले
इस दुनिया के मैंने बाबा
बड़े ही ताने झेले
तुमसे कुछ भी छिपा नहीं है
हाल मेरा सरकार
किस्मत मेरी संवर गई है
पा के तेरा दरबार।।









तूने इतना दिया दयालु
छोटी पड़ गई झोली
मेरे इस सुने जीवन में
खुशियां तुमने घोली
बंद पड़ी किस्मत की रेखा
माधव तुम्हीं ने खोली
खुशी से आंखे भर भर आई
इतना लुटाया प्यार
किस्मत मेरी संवर गई है
पा के तेरा दरबार।।


श्याम तुम्हारे जैसा जग में
ना कोई दिलदार
किस्मत मेरी संवर गई है
पा के तेरा दरबार।।













shyam tumhare jaisa jag me na koi dildar lyrics