श्याम तुम्हारे दर्शन को नैना कबसे तरस रहे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम तुम्हारे दर्शन को
नैना कबसे तरस रहे
नज़रे मिली जो सांवरे तुमसे
रिमझिम रिमझिम बरस रहे
श्याम तुम्हारें दर्शन को।।
तर्ज फूल तुम्हे भेजा है।


सांवली सूरत लट घुंघराली
नैना जादुगारे है
अधरों पे तेरे बाँसुरी सोहे
ये तो अमृत प्याले है
कितना सुन्दर श्याम हमारा
कितना सुन्दर श्याम हमारा
देख के नैना बरस रहे
श्याम तुम्हारें दर्शन को।।


पहन केसरिया बागा तन पर
जचते श्याम हमारे है
तीन बाण तरकश पर सोहे
लगते प्यारे प्यारे है
मोरछड़ी का झाड़ा करते
मोरछड़ी का झाड़ा करते
भक्तों के वारे न्यारे है
श्याम तुम्हारें दर्शन को।।









लिले घोड़े की करते सवारी
सब देवों से निराले हो
एक बाण से पत्ता भेदे
अहिलवती के लाले हो
हार शरण जो तेरी आए
हार शरण जो तेरी आए
अपने गले लगाते हो
श्याम तुम्हारें दर्शन को।।


मन मंदिर से भक्ति हो तेरी
मुख से निकले जय जयकार
आँखों में बस जाए सूरत
इतना कर दो तुम उपकार
कृष्णा महिमा के गुण गाऊं
कृष्णा महिमा के गुण गाऊं
अन्नू किस्मत वाला है


श्याम तुम्हारें दर्शन को।।


श्याम तुम्हारे दर्शन को
नैना कबसे तरस रहे
नज़रे मिली जो सांवरे तुमसे
रिमझिम रिमझिम बरस रहे
श्याम तुम्हारें दर्शन को।।













shyam tumhare darshan ko naina kabse taras rahe lyrics