श्याम तेरी शरण जो आये उसका तू बन जाए लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम तेरी शरण जो आये
उसका तू बन जाए
तू ऐसा रिश्ता निभाए
जिंदगी के साथ तू रहे
जिंदगी के बाद भी रहे।।
तर्ज मेरी दोस्ती मेरा प्यार।
अपनों से तू रहता ना कभी दूर
यही तो तुम्हारी अदा है मशहूर
करता है सबकी तू अर्जी मंजूर
तेरी ओर हाथ जो बढ़ाए
उसका तू बन जाए
तू ऐसा रिश्ता निभाए
जिंदगी के साथ तू रहे
जिंदगी के बाद भी रहे।।
दिल वाला तू बड़ा है दिलदार
श्याम अलबेली है तेरी सरकार
हारे का तू साथी है तू ही मददगार
दिल से तुझे जो बुलाए
उसका तू बन जाए
तू ऐसा रिश्ता निभाए
जिंदगी के साथ तू रहे
जिंदगी के बाद भी रहे।।
दुनिया दीवानी है तेरी मेरे श्याम
कुंदन जुबां पे तुम्हारा बस नाम
प्रेमियों के दिल में बसा है खाटू धाम
जो भी तुझे दिल से रिझाए
उसका तू बन जाए
तू ऐसा रिश्ता निभाए
जिंदगी के साथ तू रहे
जिंदगी के बाद भी रहे।।
श्याम तेरी शरण जो आये
उसका तू बन जाए
तू ऐसा रिश्ता निभाए
जिंदगी के साथ तू रहे
जिंदगी के बाद भी रहे।।
shyam teri sharan jo aaye bhajan lyrics