श्याम तेरी रहमत के सहारे चलता है घर बार मेरा लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम तेरी रहमत के सहारे
चलता है घर बार मेरा
तेरे कारण पल पल हंसता
सांवरिया परिवार मेरा
श्याम तेरी रेहमत के सहारे
चलता है घर बार मेरा।।
तर्ज फूल तुम्हे भेजा है।


अब ना बचा कुछ मांगने को
तुमने मुझे बेहिसाब दिया
कैसे कहूं सांवरिया तूने
मेरे लिए क्या क्या ना किया
इतना दिया मुझे
जितना नही था
सांवरिया अधिकार मेरा
श्याम तेरी रेहमत के सहारे
चलता है घर बार मेरा।।


मात पिता के जैसे पाला
हर विपदा तूने टाली है
सारे जहाँ की खुशियां तूने
कदमो में मेरे डाली है
दिन ही बदल गए
हाथ जो पकड़ा
तूने तो दिलदार मेरा
श्याम तेरी रेहमत के सहारे
चलता है घर बार मेरा।।









जो चाहूँ वो मिलता मुझको
ना लगता कोई सपना सा
सुख की बारिश ऐसी करदी
सब कुछ लगता अपना सा
योगी जीते जी ना भूलें
सांवरिया उपकार तेरा
श्याम तेरी रेहमत के सहारे
चलता है घर बार मेरा।।


श्याम तेरी रहमत के सहारे
चलता है घर बार मेरा
तेरे कारण पल पल हंसता
सांवरिया परिवार मेरा
श्याम तेरी रेहमत के सहारे
चलता है घर बार मेरा।।













shyam teri rehmat ke sahare chalta hai ghar baar mera lyrics