श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी है ये प्रीत पुरानी भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी
तेरी कृपा से सब हो पाया
बिन पंखों के मैं उड़ पाया
तेरे दर से पहचान मिली हैं
ओ शीश के दानी
श्याम तेंरी मेरी तेंरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।
तर्ज तेरी मेरी कहानी।





हारे का सहारा तू है लखदातारी
तेरी रहमतों पर जाऊं बलिहारी
बाबा तेरी रहती हर पल
बड़ी मेहरबानी
श्याम तेंरी मेरी तेंरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।


तेरे एहसानों का मैं करूं शुकराना
प्रेम का ये बंधन सदा ही निभाना
चलता तेरे दम पर ही तो
मेरा दाना पानी
श्याम तेंरी मेरी तेंरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।









तेरी मर्जीयों से है होनी अनहोनी
सेवा में रहता है दास तेरा टोनी
तुमसे टूटे प्रीत कभी ना
ये कहता चोखानी
श्याम तेंरी मेरी तेंरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।


श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी
तेरी कृपा से सब हो पाया
बिन पंखों के मैं उड़ पाया
तेरे दर से पहचान मिली हैं
ओ शीश के दानी
श्याम तेंरी मेरी तेंरी मेरी
है ये प्रीत पुरानी।।








9896462682










shyam teri meri preet purani lyrics