श्याम तेरे दर पे आया हूँ चाकर रख ले भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम तेरे दर पे
आया हूँ चाकर रख ले
मुझे इक बार
चाकरी का मौका दे दे
श्याम तेरे दर पें
आया हूँ चाकर रख ले।।
तर्ज हम तेरे शहर में आए है।
तेरे दरबार से खाली
ना कोई जाता है
हर दुखी प्रेमी को
बस तू ही समझ पाता है
जल्दी मुलाकात का बाबा
तू मौका दे दे
श्याम तेरे दर पें
आया हूँ चाकर रख ले।।
तू भी नज़रें जो
फेर लेगा कहाँ जाएंगे
दिल की हर बात
जाके किसको हम सुनाएंगे
मुझे अपने दिल में
छोटा सा कोना दे दे
श्याम तेरे दर पें
आया हूँ चाकर रख ले।।
प्रिंस है दास तेरा
तुझको ना भुलायेगा
तेरा दर छोड़ कर कहीं
और ना वो जायेगा
मोना कहती है
जल्दी से आसरा दे दे
श्याम तेरे दर पें
आया हूँ चाकर रख ले।।
श्याम तेरे दर पे
आया हूँ चाकर रख ले
मुझे इक बार
चाकरी का मौका दे दे
श्याम तेरे दर पें
आया हूँ चाकर रख ले।।
shyam tere dar pe aaya hu chakar rakh le lyrics