श्याम तेरे चरणों से दूर नहीं अब जाना भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम तेरे चरणों से
दूर नहीं अब जाना
तू है मेरा साँवरिया
मैं हूँ तेरा दीवाना
श्याम तेरें चरणो से
दूर नहीं अब जाना।।
तर्ज तेरे जैसा यार कहाँ।


मेरी ज़िन्दगी के मालिक
मुझको गले लगा ले
तेरा हाथ सर पे रखदे
मुझे ख़ाक से उठा ले
मैंने तो तुझे जाना
मैंने तो तुझे माना
तू है मेरा साँवरिया
मैं हूँ तेरा दीवाना
श्याम तेरें चरणो से
दूर नहीं अब जाना।।


मेरे दिल के आईने से
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना मेरे बाबा
मुझे सांस भी ना आए
तेरे संग प्रीत लगी
इसे मत ठुकराना
तू है मेरा साँवरिया
मैं हूँ तेरा दीवाना
श्याम तेरें चरणो से
दूर नहीं अब जाना।।









बुझते दिये जला दे
एक रोशनी दिखा दे
बैठा हूँ तेरे दर पे
मेरी ज़िन्दगी बना दे
श्याम तेरी रहमत को
सारे जग ने जाना
तू है मेरा साँवरिया
मैं हूँ तेरा दीवाना
श्याम तेरें चरणो से
दूर नहीं अब जाना।।


श्याम तेरे चरणों से
दूर नहीं अब जाना
तू है मेरा साँवरिया
मैं हूँ तेरा दीवाना
श्याम तेरें चरणो से
दूर नहीं अब जाना।।
स्वर तथा रचना
मयंक सोनी बीकानेर।
9414324964
एप्प में इस भजन को कृपया यहाँ देखे










shyam tere charno se dur nahi ab jana lyrics