श्याम तेरा शुक्राना खाटू श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम तेरा शुक्राना
दोहा तेरा तुझको सौंप दूँ
क्या लागत है मोर
मेरा मुझमे कछु नाही
जो कुछ है सब तोर।
जब विपदा की बदरी थी छाई
तूने मोरछड़ी अपनी लहराई
हर मुसीबत से मुझको बचाया
के श्याम तेरा शुकराना
तूने रोते हुए को हंसाया
के श्याम तेरा शुकराना।।
जबसे तूने सांवरिया पकड़ा ये हाथ है
काँटों वाली राहों में फूलों की बरसात है
तूने इतना किया है एहसान
तेरे प्रेमियों में मिली पहचान
मेरे सूखे चमन को खिलाया
के श्याम तेरा शुकराना
हर मुसीबत से मुझको बचाया
के श्याम तेरा शुकराना
तूने रोते हुए को हंसाया
के श्याम तेरा शुकराना।।
मेरे संग तू है दुखों ने मुख मोड़ा
मेरे हर भरम को तो तूने ही तोडा
मेरी साँसों की सरगम में श्याम
मेरे होंठों पे तेरा ही नाम
तूने मुझको है अपना बनाया
के श्याम तेरा शुकराना
हर मुसीबत से मुझको बचाया
के श्याम तेरा शुकराना
तूने रोते हुए को हंसाया
के श्याम तेरा शुकराना।।
तूफानों में अब ना डोले मेरी नैया
पार तू लगाता है बनकर खिवैया
ये चोखानी तेरा ही गुलाम
बाबा गौतम की थामो लगाम
तूने इतना जो प्यार बरसाया
के श्याम तेरा शुकराना
हर मुसीबत से मुझको बचाया
के श्याम तेरा शुकराना
तूने रोते हुए को हंसाया
के श्याम तेरा शुकराना।।
जब विपदा की बदरी थी छाई
तूने मोरछड़ी अपनी लहराई
हर मुसीबत से मुझको बचाया
के श्याम तेरा शुक्राना
तूने रोते हुए को हंसाया
के श्याम तेरा शुकराना।।
shyam tera shukrana bhajan lyrics