श्याम सच्ची तू सरकार मेरे बाबा लखदातार लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम सच्ची तू सरकार
मेरे बाबा लखदातार
तेरी ही किरपा से
आज खुश मेरा परिवार
सांवरे सच्चा तेरा प्यार है
शुक्रिया तुझको बारम्बार है।।
तर्ज मिलना हमें तुमसे।
बड़ा दुःख भरा बीता
जीवन जो था मेरा
विश्वाश था मुझको
मिलेगा आसरा तेरा
दिन ऐसे भी आए
मैंने छोड़ दिया घर बार
तेरी ही किरपा से
आज खुश मेरा परिवार
सांवरे सच्चा तेरा प्यार है
शुक्रिया तुझको बारम्बार है।।
ये लोग कहते है
किस्मत बदलती है
पर सँवारे की प्रीत किसको
रोज मिलती है
तूने हाथ मेरा थामा
पीछे छूटा मझधार
तेरी ही किरपा से
आज खुश मेरा परिवार
सांवरे सच्चा तेरा प्यार है
शुक्रिया तुझको बारम्बार है।।
ये प्रीत की डोरी
श्याम टूट ना पाए
हम को छमा करना
कभी जो भूल हो जाए
इतनी दया करना
आता रहूं दरबार
तेरी ही किरपा से
आज खुश मेरा परिवार
सांवरे सच्चा तेरा प्यार है
शुक्रिया तुझको बारम्बार है।।
श्याम सच्ची तू सरकार
मेरे बाबा लखदातार
तेरी ही किरपा से
आज खुश मेरा परिवार
सांवरे सच्चा तेरा प्यार है
शुक्रिया तुझको बारम्बार है।।
स्वर संदीप कपूर।
shyam sachi tu sarkar mere baba lakhdatar lyrics