श्याम मेरे संग रहना खाटू श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम मेरे संग रहना
तेरा मेरा मेरा तेरा साथ है पुराना
दुनिया जले तो जले
श्याम मेरे संग रहना।।


मैं तो तेरे पिछे चलूँ
तू है मेरे आगे
जब तेरा साथ मिला
डर काहे लागे
बात पते की कहे कहने वाला
दुनिया जले तो जले
श्याम मेरे संग रहना।।


गुण तेरे गाके मैं तो
मौज मनाऊँ
जो भी कूछ मांगु
तेरे दर से मैं पाऊँ
अँधियारी जिन्दगी में
कर दिया उजाला
दुनिया जले तो जले
श्याम मेरे संग रहना।।


जितना तू देगा
मैं तो उसमे ही राजी
बस मेरे श्याम रखो
नज़र दया की
हम सब कहें बाबा
हमे ना भुलाना
दुनिया जले तो जले
श्याम मेरे संग रहना।।









खाटू मे बिराजे बाबा
शोभा अति प्यारी
नीला घोड़ा संग तेरे
मोरछडी धारी
श्याम सुन्दर शर्मा तेरा
भक्त है पुराना
दुनिया जले तो जले
श्याम मेरे संग रहना।।


तेरा मेरा मेरा तेरा साथ है पुराना
दुनिया जले तो जले
श्याम मेरे संग रहना
श्याम मेरे संग रहना।।
भजन प्रेषक
संजय शर्मा हिसार
09896373590










shyam mere sang rehna lyrics