श्याम मेरे घर में आओ खाटू श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम मेरे घर में आओ
दोहा थाने भोग लगावा बाबा
कर कर मैं मनवार
छप्पन भोग थाने जिमावा
ओ श्याम धणी सरकार।
थाने भोग लगावा बाबा
कर कर मैं मनवार
बेगा बेगा आओ बाबा
सुण भक्ता री पुकार
श्याम मेरे घर में आओ
श्याम मेरे घर में आओ।।
घर में तुम आओ तो मुलाकात होगी
मुलाकात में बाबा तुमसे बात होगी
एक नजर किरपा की डालो
श्याम धणी सरकार
श्याम मेरें घर में आओ
श्याम मेरें घर में आओ।।
सबसे पहले थाने चौकी में बिठावा
बिके बाद बाबा थाने तिलक लगावा
अपने हाथां से खिलावा
कर कर मैं मनवार
श्याम मेरें घर में आओ
श्याम मेरें घर में आओ।।
छोटी सी कुटिया मेरी छोटा सा घर मेरा
महलों के तुम हो वासी रुतबा तेरा बड़ा
श्याम शुभम कहे बड़ा प्रेम सु
सुन लीजो पुकार
श्याम मेरें घर में आओ
श्याम मेरें घर में आओ।।
थाने भोग लगावा बाबा
कर कर मैं मनवार
बेगा बेगा आओ बाबा
सुण भक्ता री पुकार
श्याम मेरें घर में आओ
श्याम मेरें घर में आओ।।
shyam mere ghar me aao lyrics