श्याम मेरा काला है कृष्ण भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरी श्यामा गोरी गोरी
श्याम मेरा काला है
काला है मतवाला है
हाँ काला है मतवाला है
मेरी श्यामा गोरी गोरी
श्याम मेरा काला हैं।।
श्यामा मेरी ब्रज की रानी
देव यहाँ भरते हैं पानी
मेरी राधा चंद्र चकोरी
श्याम मेरा काला हैं
मेरी श्यामा गोरी गोरी
श्याम मेरा काला हैं।।
नील वरण की चुनर धारी
श्यामा मेरी लगती प्यारी
वो रंग की भरी कमोरी
श्याम मेरा काला हैं
मेरी श्यामा गोरी गोरी
श्याम मेरा काला हैं।।
चरणों के चाकर कृष्ण मुरारी
राधे श्याम की महिमा भारी
बड़ी सुन्दर इनकी जोड़ी
श्याम मेरा काला हैं
मेरी श्यामा गोरी गोरी
श्याम मेरा काला हैं।।
मेरी श्यामा गोरी गोरी
श्याम मेरा काला है
काला है मतवाला है
हाँ काला है मतवाला है
मेरी श्यामा गोरी गोरी
श्याम मेरा काला हैं।।
स्वर राकेश जी काला।
shyam mera kala hai lyrics