श्याम मेरा काम बनाओ श्री खाटु श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम मेरा काम बनाओ
श्याम मेरा काम बनाओ
नाव मेरी है बिन माँझी की
नाव मेरी है बिन माँझी की
नाव चलाओ
श्याम मेरा काम बनाओं
श्याम मेरा काम बनाओ।।
जय श्री श्याम बाबा
जय श्री श्याम बाबा
खाटु वाले बाबा
जय श्री श्याम बाबा।
टूटी हुई है नाव मोहन
और पतवार नहीं हैं
हर दम देते सहारा बाबा
ये भी बात सही हैं
लेकिन फिर भी धीर नहीं हैं2
धीर बंधाओ
श्याम मेरा काम बनाओं
श्याम मेरा काम बनाओ।।
जय श्री श्याम बाबा
जय श्री श्याम बाबा
खाटु वाले बाबा
जय श्री श्याम बाबा।
बड़ा अन्धेरा और तूफ़ां हैं
बहुत ही बाबा डरता हूँ
किस्मत भी कैसी लिख डाली
ना जीता न मरता हूँ
तेरे बस की बात नहीं तो2
मुझे बताओ
श्याम मेरा काम बनाओं
श्याम मेरा काम बनाओ।।
जय श्री श्याम बाबा
जय श्री श्याम बाबा
खाटु वाले बाबा
जय श्री श्याम बाबा।
मजा नहीं आएगा मोहन
सब कुछ जो लूट जायेगा
तेरी दया का पात्र तेरी
बदनामी भी सहना पायेगा
ओम हो गयी बहुत कन्हैया2
मान भी जाओ
श्याम मेरा काम बनाओं
श्याम मेरा काम बनाओ।।
जय श्री श्याम बाबा
जय श्री श्याम बाबा
खाटु वाले बाबा
जय श्री श्याम बाबा।
श्याम मेरा काम बनाओ
श्याम मेरा काम बनाओ
नाव मेरी है बिन माँझी की
नाव मेरी है बिन माँझी की
नाव चलाओ
श्याम मेरा काम बनाओं
श्याम मेरा काम बनाओ।।
जय श्री श्याम बाबा
जय श्री श्याम बाबा
खाटु वाले बाबा
जय श्री श्याम बाबा।
9631786155 8541078432
shyam mera kaam banao bhajan lyrics