श्याम मैं तेरा लाड़ला खाटू श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम मैं तेरा लाड़ला
ऊँगली पकड़ के ले आया मुझे
खाटू नगरी घुमाया मुझे
श्याम ओ मेरे श्याम
मैं तेरा लाड़ला।।


देखि ऐसी जन्नत ना देखि और कही
तेरी खाटू नगरी है दुनिया से हसीं
रखना मुझे चरणों तले पूजा करूँ तेरी
तेरे बिना तू ही बता क्या जिंदगी मेरी
मैं तो तेरे पावो की गोद में पला
श्याम ओ मेरे श्याम
मैं तेरा लाड़ला।।


हार के जब राह में मैं थक गया था श्याम
आके उसी पल तूने पकड़ा मेरा हाथ
ऐसी दया किस भाव पे बाबा जो तूने किया
ऐसी ख़ुशी दे दी मुझे अपना बना लिया
तू नहीं तो दुनिया में कुछ नहीं मेरा
श्याम ओ मेरे श्याम
मैं तेरा लाड़ला।।









कैसे करू शुक्रिया ये तो बता
किस जनम का बाबा उपकार ये किया
दुनिया मेरी बदलनने लगी जो साथ तू मेरे
साथी कोई तुमसा नहीं संजीव ये कहे
प्रेम ये तुम्हारा ना हो कभी कम
श्याम ओ मेरे श्याम
मैं तेरा लाड़ला।।


ऊँगली पकड़ के ले आया मुझे
खाटू नगरी घुमाया मुझे
श्याम ओ मेरे श्याम
मैं तेरा लाड़ला
श्याम मैं तेरा लाड़ला
श्याम मैं तेरा लाड़ला।।




91 92609 12534










shyam mai tera ladla lyrics