श्याम के जयकारो से गूंजे जहान है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
लहराये देखो कैसे
लाखों निशान हैं
लाखों निशान हैं
श्याम के जयकारो से
गूंजे जहान है।।
तर्ज़ सौ साल पहले।
खाटू के मेले की
महिमा तीन लोक गायें
वो खुशियां लुटा रहा
लूटने भक्त सभी आये
मस्ती में हर इक बूढ़ा
बच्चा जवान है
श्याम के जयकारों से
गूंजे जहान है।।
होली सब खेलन को
सांवरा के संग आये हैं
बाबा को हर प्रेमी
प्रेम से रंग लगाये है
झूमें सभी फिर ऐसी
चंग की तान हैं
श्याम के जयकारों से
गूंजे जहान है।।
सांवरिया श्याम मेरा
सेठ सेठो का कहलायें
पूरी अरदास करे
हर इक दामन भर जाये
राघव पुकारे जो भी
देता ये ध्यान है
श्याम के जयकारों से
गूंजे जहान है।।
लहराये देखो कैसे
लाखों निशान हैं
लाखों निशान हैं
श्याम के जयकारो से
गूंजे जहान है।।
shyam ke jaikaro se gunje jahan hai lyrics