श्याम धणी संग जबसे प्रीत लगाई है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










श्याम धणी संग
जबसे प्रीत लगाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है
की खुशियां आई है
मस्ती छाई है
श्याम धनी संग
जबसे प्रीत लगाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है।।
तर्ज काली कमली वाला।


छोड़ दिया है सारा जमाना
जबसे तेरा हुआ दीवाना
छोड़ दिया है सारा जमाना
जबसे तेरा हुआ दीवाना
श्याम नाम ने ऐसी धूम मचाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है
श्याम धनी संग
जबसे प्रीत लगाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है।।


सुन्दर ये श्रृंगार सांवरिया
देख देख मन हुआ बावरिया
सुन्दर ये श्रृंगार सांवरिया
देख देख मन हुआ बावरिया
जबसे तेरी मोरछड़ी लहराई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है
श्याम धनी संग
जबसे प्रीत लगाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है।।









अमित का एक तू ही विधाता
तुझसे ये परिवार चलाता
अमित का एक तू ही विधाता
तुझसे ये परिवार चलाता
हर पल हरदम तेरी महिमा गाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है
श्याम धनी संग
जबसे प्रीत लगाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है।।


श्याम धणी संग
जबसे प्रीत लगाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है
की खुशियां आई है
मस्ती छाई है
श्याम धनी संग
जबसे प्रीत लगाई है
जीवन में मेरे
खुशियां ही खुशियां आई है।।













shyam dhani sang jabse preet lagai hai lyrics