श्याम बनाये श्याम मिटाये भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम बनाये श्याम मिटाये
श्याम जलाये श्याम बुझाये
श्याम शरण में टेक दे माथा
श्याम मुकद्दर सोया जगाए
सांवरे की चौखट पे
जो भी प्रेमी आएगा
उसके सारे कष्टों को
सांवरा मिटाएगा।।
तर्ज चाहतों की दुनिया में।
कांटे बिछे हो राहों में और
मंज़िल ना हो कोई
तूफ़ान ही तूफ़ान हो
साहिल ना हो कोई
हारा हो जब तू दुनिया से और
साथी ना हो कोई
मुश्किल घडी में यार तेरी
शामिल ना हो कोई
इसको बुलाना ज्योत जलाना
श्याम धणी को आवाज़ लगाना
मेरा सांवरा तुझको
रास्ता दिखायेगा
तेरे सारे कष्टों को
सांवरा मिटाएगा।।
सौ मुश्किलों ने दुनिया की
मुझको घेरा है सांवरे
अब डर नहीं है मुझको
सहारा तेरा है सांवरे
दुनिया ने लूटा अपनों से छूटा
टुटा हूँ सांवरे
तू थाम लेगा चौखट पे तेरी
बैठा हूँ सांवरे
बिगड़ी बना दे पार लगा दे
शैलू का तू भाग्य जगा दे
भोलू ये ही चरणों में
हाज़री लगाएगा
तेरे सारे कष्टों को
सांवरा मिटाएगा।।
तू भी आजा ओ प्रेमी तू भी आजा
श्री श्याम शरण में आजा
श्री श्याम शरण में आजा
प्रेमी का बुलावा आते ही
मेरा श्याम दौड़ कर आता है
नेरा श्यामधणी हर जीवन में
खुशियों का उजाला लाता है
जीवन ही बदल देता उसका
जो हार के शरण में आता है
इसलिए तो मेरा सांवरिया
हारे का सहारा कहता है
तू भी आजा ओ प्रेमी तू भी आजा
श्री श्याम शरण में आजा
श्री श्याम शरण में आजा।।
श्याम बनाये श्याम मिटाये
श्याम जलाये श्याम बुझाये
श्याम शरण में टेक दे माथा
श्याम मुकद्दर सोया जगाए
सांवरे की चौखट पे
जो भी प्रेमी आएगा
उसके सारे कष्टों को
सांवरा मिटाएगा।।
shyam banaye shyam mitaye bhajan lyrics