श्याम बाबा की क्या बात है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम बाबा की क्या बात है
देता हारे का ये साथ है
मेरी हस्ती क्या जो मैं गाऊं
ये तो उनकी करामात है
श्याम बाबा कीं क्या बात है।।
तर्ज जिंदगी प्यार का गीत है।
झूठे वादे तो दुनिया करे
वक़्त पड़ते ही बदले सारे
श्याम बदले कभी ना नजर
करता किरपा की बरसात है
श्याम बाबा कीं क्या बात है
देता हारे का ये साथ है।।
छोड़ दे झूठे बंधन प्यारे
मतलब के है ये रिश्ते सारे
सच्चे मन से तू आकर तो देख
लखदातार तेरे साथ है
श्याम बाबा कीं क्या बात है
देता हारे का ये साथ है।।
बिन मांगे ये भरता झोली
मांगने की जरुरत नहीं
अब तो चहल दीवाने तेरी
झोली भरता ये दिन रात है
श्याम बाबा कीं क्या बात है
देता हारे का ये साथ है।।
श्याम बाबा की क्या बात है
देता हारे का ये साथ है
मेरी हस्ती क्या जो मैं गाऊं
ये तो उनकी करामात है
श्याम बाबा कीं क्या बात है।।
shyam baba ki kya baat hai lyrics