शिव तो है डमरु वाला कहते है भोला भाला भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










शिव तो है डमरु वाला
कहते है भोला भाला
शिव के चरणों में मेरा ध्यान
करते हैं तेरा गुणगान
शिव जी कैलाश निवासी
शंकर तू है अविनाशी
तुमने किया है जहर पान
करते हैं तेरा गुणगान।।
तर्ज कजरा मोहब्बत वाला।


बीच भंवर में नैया
आकर के पार कर दो
अपने भक्तों पर बाबा
इतना उपकार कर दो
तेरी शरण में आया
मेरा उद्धार कर दो
भक्तों का तू रखवैया
दुष्टों का नाश करैया
जग में है ऊँची तेरी शान
करते हैं तेरा गुणगान।।


गंगा सिर धारण करके
गंगाधर तू कहलाया
तूने विष को पी डाला
जो था सागर से आया
मन की मुरादे शिवजी
मैं तेरे द्वार लाया
तेरा है वेश निराला
पहने सर्पों की माला
भक्ति का दे दो वरदान
करते हैं तेरा गुणगान।।









शिव तो है डमरु वाला
कहते है भोला भाला
शिव के चरणों में मेरा ध्यान
करते हैं तेरा गुणगान
शिव जी कैलाश निवासी
शंकर तू है अविनाशी
तुमने किया है जहर पान
करते हैं तेरा गुणगान।।




06306776170










shiv to hai damru wala kahte hai bhola bhala lyrics