शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले
करना ये जीवन तेरे हवाले
मुझे दर पे तू बुला ले
चरणों में तू बिठा ले
शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले।।
तर्ज चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे।


मुझसे हुई जो है खता
हे शिव तुझको सब है पता
दुनिया की तू जाने है
तुझसे तो भोले कुछ ना छुपा
बाबाबहे आंसुओ की धार
चरण एक बार तो धुला ले
मुझे दर पे तू बुला ले
शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले।।


नैना मेरे सोते नहीं
दरश तेरे जो होते नहीं
शिव का ही मैं नाम भजु
मुझको मिलेंगे बाबा कहीं
दर्शन की तेरे आस मुझे
बाबाआवाज तो लगा ले
चरणों में तू बिठा ले
शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले।।









घर छोड़ा जग छोड़ा
तुझसे ही नाता जोड़ा
भक्तो की तू पल में सुने
मुझसे क्यों बाबा मुँह मोड़ा
बाबामेरी टूटे ना सांसो की तार
दरबार तू बुला ले
चरणों में तू बिठा ले
शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले।।


शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले
करना ये जीवन तेरे हवाले
मुझे दर पे तू बुला ले
चरणों में तू बिठा ले
शिव शंकर मुझे दर पे बुला ले।।










shiv shankar mujhe dar pe bula le lyrics