शेरावाली का आया है नवराता भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










शेरावाली का आया है नवराता
आया नवराता आया नवराता
आया है नवराता
शेरोवाली का आया है नवराता
ज्योतावाली का आया है नवराता।।


सिंह सवारी करके आई मैया शेरावाली
घर घर में उजियारा करने आई जोतावाली
भक्तो का दुःख हरने देखो आई मेहरावाली
शेरोवाली का आया है नवराता
ज्योतावाली का आया है नवराता।।


गाँव गाँव में शहर शहर में कैसी खुशियां छाई
नीले अम्बर से धरती पर उतरी है महामाई
ढोल और ताशे बजने लगे है घर घर बंटे बधाई
शेरोवाली का आया है नवराता
ज्योतावाली का आया है नवराता।।


एकम से नवमी तक मैया सबके घर जाएगी
अन्न धन माल खजाना लाई देकर वो जाएगी
रामा हम भक्तो से थोड़ा प्यार वो ले जाएगी
शेरोवाली का आया है नवराता
ज्योतावाली का आया है नवराता।।









शेरावाली का आया है नवराता
आया नवराता आया नवराता
आया है नवराता
शेरोवाली का आया है नवराता
ज्योतावाली का आया है नवराता।।













sherawali ka aaya hai navrata lyrics