सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सांवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया
कहीं भी लागे ना जिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया।।
तर्ज बेदर्दी तेरे प्यार ने।


साँवली सलोनी छवी
चित को चुरावे
मनड़े री डोर खींचे
जादू सो चलावे
देखूं जिधर तू ही उधर
आए है नज़र
मस्ती में तूने साँवरे
मस्ताना कर दिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया
कहीं भी लागे ना जिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया।।


तेरी कृपा से श्याम
दर ये मिला
सब कुछ भूल गया
मैं तेरा हुआ
दीन दयालू ओ कृपालू
दिल के सबर
भक्ति की लौ का सांवरे
परवाना कर दिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया
कहीं भी लागे ना जिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया।।









मेरा हाल ए दिल
ना तुम से छुपा
कैसे मिलोगे श्याम
कुछ तो बता
अंतर्यामी मेरे स्वामी
राखे सब खबर
विप्लव के पीछे साँवरे
ज़माना कर दिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया
कहीं भी लागे ना जिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया।।


सांवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया
कहीं भी लागे ना जिया
साँवरिया तेरे दीदार ने
दीवाना कर दिया।।













sawariya tere deedar ne deewana kar diya lyrics