साथ हमारा छूटे कभी ना छूटे चाहे जहाँ मैया भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
साथ हमारा छूटे कभी ना
छूटे चाहे जहाँ
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया
प्यार मिलेगा कहाँ
माँ ओ माँ मेरी माँ
साथ हमारा छूटें कभी ना
छूटे चाहे जहाँ।।
तर्ज प्यार हमारा अमर रहेगा।
रौनक जग की झूठी चमक है
प्यार है तेरा सच्चा दाती
ममतामई तेरी प्रीत है सच्ची
बिन स्वार्थ तुम रिश्ता निभाती
ठहरे जहाँ ना कोई अपना
तुम रहती हो वहाँ
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा छूटें कभी ना
छूटे चाहे जहाँ।।
जब भी मेरा दिल तन्हाई में
शेरावाली घबराता है
कदम हमारा बढ़ के मैया
तेरी चौखट पे आता है
राहत मिलती दिल को मेरे
मिलता चैन यहाँ
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा छूटें कभी ना
छूटे चाहे जहाँ।।
बनके हमेशा रहना मेरी तुम
जब तक मेरी सांस चलेगी
रखना लगाए प्यार से यूँ ही
कुंदन को तुम अपने गले से
भूल से भी हो जाए गलती
करना मुझको क्षमा
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा छूटें कभी ना
छूटे चाहे जहाँ।।
साथ हमारा छूटे कभी ना
छूटे चाहे जहाँ
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया
प्यार मिलेगा कहाँ
माँ ओ माँ मेरी माँ
साथ हमारा छूटें कभी ना
छूटे चाहे जहाँ।।
sath hamara chute kabhi na chute chahe jahan lyrics