सांवरे तुमको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं
सांवरे तुमको आना पड़ेगा
है कसम तुमको हरपल में हाँ
साथ मेरा निभाना पड़ेगा
जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं
साँवरे तुमको आना पड़ेगा।।
तर्ज जिंदगी प्यार का गीत।


तुझको सौगंध है श्याम तेरी
लाज मेरी बचानी पड़ेगी
खा के ठोकर अगर मैं गिरुं तो
आके मुझको उठाना पड़ेगा
जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं
साँवरे तुमको आना पड़ेगा।।


बन गई प्रीत या द्रोपदी सी
और कौरव बना है जमाना
हाथों से दानवो के तुम्हे ही
आ के हमको बचाना पड़ेगा
जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं
साँवरे तुमको आना पड़ेगा।।









जिंदगी की ये राहें कठिन है
और समय ने है कांटें बिछाए
मेरी राहो से कांटे गमो के
श्याम तुमको हटाना पड़ेगा


जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं
साँवरे तुमको आना पड़ेगा।।


जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं
सांवरे तुमको आना पड़ेगा
है कसम तुमको हरपल में हाँ
साथ मेरा निभाना पड़ेगा
जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं
साँवरे तुमको आना पड़ेगा।।












sanware tumko aana padega bhajan lyrics