सांवरे तू मेरा दिलदार है सांवरे तू मेरा यार है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










सांवरे तू मेरा दिलदार है
सांवरे तू मेरा यार है
खाटू वाले के चरणों में
बसती है दुनिया सारी
दुनिया में बाबा श्याम की
सूरत है सबसे प्यारी
हाँ भूल के सारी दुनिया को
बस चाहूँ तेरी यारी
साँवरे तू मेरा दिलदार है
सांवरे तू मेरा यार है।।


दुनिया ने है ठुकराया
मैं तेरी शरण में आया
मेरे श्याम ने हाथ पकड़ कर
इस भव से पार लगाया
है हारे का सहारा
बाबा श्याम हमारा
साँवरे तू मेरा दिलदार है
सांवरे तू मेरा यार है।।


कीर्तन की है तैयारी
आ जाओ मेरे बिहारी
लीले घोड़े पर चढ़कर
दे जाओ खुशियां सारी
किस्मत के खुल गए ताले
मैं जाऊं रे बलिहारी
साँवरे तू मेरा दिलदार है
सांवरे तू मेरा यार है।।


मेरा श्याम है खाटू वाला
ये भक्तों का रखवाला
जिसको मिल जाए सेवा
वो तो है किस्मत वाला
सावन को तो बस चाहे
खाटू वाले की यारी
साँवरे तू मेरा दिलदार है
सांवरे तू मेरा यार है।।









सांवरे तू मेरा दिलदार है
सांवरे तू मेरा यार है
खाटू वाले के चरणों में
बसती है दुनिया सारी
दुनिया में बाबा श्याम की
सूरत है सबसे प्यारी
हाँ भूल के सारी दुनिया को
बस चाहूँ तेरी यारी
साँवरे तू मेरा दिलदार है
सांवरे तू मेरा यार है।।














sanware tu mera dildar hai sanware tu mera yaar hai lyrics