सांवरे तेरे बिना भी क्या जीना भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
सांवरे तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
बिन तेरे भजनों के
बिन दर्शन के
अब मुझे नहीं जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साँवरे तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना।।
तर्ज ओ साथी रे तेरे बिना।
शाम सवेरे बातें तेरी
आँखों में तस्वीर है तेरी
मेरी दुनिया तुमने सवारी
ओ खाटू के श्याम बिहारी
श्याम तू रूठे ना
प्रीत ये टूटे ना
साथ ये छूटे कभी ना
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साँवरे तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना।।
श्याम तू है साथी सबका
तेरे भरोसे जीवन सबका
दुनिया जो छोड़े बेसहारा
तू बन जाए उनका सहारा
हारे का साथी है
तू सच्चा साथी है
द्वार ये छूटे कभी ना
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साँवरे तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना।।
सांवरे तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
बिन तेरे भजनों के
बिन दर्शन के
अब मुझे नहीं जीना
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साँवरे तेरे बिना भी क्या जीना
तेरे बिना भी क्या जीना।।
sanware tere bina bhi kya jeena bhajan lyrics